बड़ी शिद्दत से याद किए गए राम अनंत पांडेय

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, बलिया सदर के प्रथम विधायक, महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज दलन छपरा के संस्थापक पं. राम अनंत पाण्डेय की 112 वीं जयंती का आयोजन शुक्रवार को महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज दलन छपरा पर मनाई गई.