Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews
आतिश उपाध्याय, हल्दी,बलिया
हल्दी. विद्युत उपकेंद्र सोनवानी द्वारा एक पखवाड़े से बड़े पैमाने पर विद्युत कटौती की जा रही है. क्षेत्र में विद्युत सप्लाई ठीक ढंग से नहीं होने के चलते क्षेत्रीय उपभोक्ताओं द्वारा बार- बार विभागीय अधिकारियों से फोन द्वारा शिकायत किया गया. लेकिन आरोप है कि सारी शिकायते सिफर साबित हुई और कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा.
विद्युत सप्लाई न रहने के चलते क्षेत्रीय लोग बुधवार को उपकेंद्र सोनवानी पहुंचे तो वहां ताला बंद था. सोनवानी निवासी हेमंत कुमार मिश्रा ने ताला लटका देख फोटो खींच पर जिलाधिकारी,मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा पीएमओ सहित कई जगहों पर टैग करते हुए सोशल मीडिया पर डाल दिया.जिसके बाद हरकत में आए विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में तेज हवा का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया. जबकि आख्या रिपोर्ट जिस समय दिया गया उस समय न ही तेज हवा था न बारिश थी.
सोनवानी पावर हाउस में ताला बंद।
पूरा ब्यौरा इस प्रकार है ~ उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के सब स्टेशन सोनवानी का हाल बेहाल!
मजे में सरकार और उनके कर्मचारी।@UPPCLLKO @puvvnlballia @dmballia @aksharmaBharat @myogiadityanath @UPGovt @PMOIndia @MPNeerajShekh pic.twitter.com/Ayp9C7VkOP— राय हेमन्त कुमार मिश्रा (@hemantjiind) July 10, 2024
घटना के दो घंटे बाद हवा व बारिश शुरु हुआ.इसको पढ़ क्षेत्र की जनता ने जिलाधिकारी से जांच कर अधिकारियों पर उचित कार्यवाही की मांग की है. उपभोक्ताओं का कहना है कि अधिकारी तो सुनते नहीं,सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना ऊपर पहुंचाई जा रही है तभी भी अधिकारी झूठ बोलकर लीपापोती में लगे हुए है.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Website: https://ballialive.in/
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.