कमिश्नर ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की

मण्डलायुक्त नीलम अहलावत ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की. उन्होंने जरूरी बातों को बताने के साथ प्रतिनिधियों से भी फीडबैक लिया. हर किसी ने कार्य पर संतोष जताते हुए किसी प्रकार की समस्या नहीं बताई.

लोरिक स्टेडियम में बलिया के सचिन-सानिया ने किया धमाल

सतरंगी फिजां में सराबोर वीर लोरिक स्पोटर्स स्टेडियम में मंगलवार को परिषदीय विद्यालयों के कलाबाजों की मौजूदगी अपनी अलग ही छटा बिखेर रही थी.

खेल-कूद महाकुम्भ का आगाज आज

खेल की विभिन्न विधाओं चाहे वह गंवई परिवेश में खेला जाता हो या फिर शहरी आबोहवा में, सब कुछ वीर लोरिक स्पोटर्स स्टेडियम में 25 से 28 अक्टूबर तक एक ही प्लेटफॉर्म पर दीदार का मौका दर्शकों को देगा. अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले छोटे धुरंधरों का आगमन सोमवार को शुरू हो गया.

डीएम ने दर्जनभर बूथों का किया औचक निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी गोविंद राजू एनएस ने रविवार को दर्जन भर बूथों पर औचक निरीक्षण किया. कुछ बूथों पर बीएलओ की अनुपस्थिति पर घोर नाराजगी जताई. सचेत करते हुए कहा कि हर पात्र मतदाता को जोड़़ने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. लिहाजा इसमें थोड़ी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

रेल राज्यमंत्री को फेफना विधायक ने थमाई फेहरिस्त

रविवार को फेफना में रेल व संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को फेफना विधायक उपेन्द्र तिवारी ने क्षेत्र से सम्बन्धित नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन देते हुए उन पर अविलम्ब कार्रवाई की मांग की.

कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए

डीएवी इण्टर कॉलेज के शिवनारायण सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री द्वारा देश रक्षा के लिए शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सम्मान के लिए पूरे देश में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के तहत क्षेत्र के दो शहीद वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. शहीदों के परिजनों को एनडीआरएफ व बीएसएफ के अधिकारियों द्वारा अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए थे सुधाकर सिंह

सुखपुरा इंटर कॉलेज के प्रांगण में शहीद सुधाकर सिंह की स्मृति में शिलापट लगाया गया. यह शिलापट दिल्ली से बीएसएफ के जवान अखिलेश सिंह राठौर लेकर शुक्रवार को इण्टर कॉलेज पहुंचे.

तहसील दिवस पर 129 में 16 का मौके पर निस्तारण

जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि तहसील दिवस में आए मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें. यदि किसी मामले में अनावश्यक विलम्ब की शिकायत मिली तो उस अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. मंगलवार को बैरिया तहसील में आयोजित मुख्य तहसील दिवस जिलाधिकारी ने ये निर्देश दिए.

सुपर नाइंटी स्कूलों में लगेंगे वाटर प्यूरिफायर

‘सुपर नाइंटी‘ स्कूल के प्रधानाध्यापकों की कार्यशैली पर बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने न सिर्फ चर्चा किया, बल्कि इन विद्यालयों पर एक-एक वाटर प्यूरिफायर भी प्रदान किया. यही नहीं, बीएसए ने भरोसा दिलाया कि इन विद्यालयों पर प्रार्थना के लिए लाउडस्पीकर जल्द उपलब्ध कराया जायेगा.

बूथ पर नदारद बीएलओ को सस्पेंड कर दिया

जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने आधा दर्जन बूथों पर जाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य का औचक निरीक्षण किया. कदम चौराहे पर स्थित बूथ पर नदारद मिले बीएलओ को सस्पेंड करने का आदेश दिया. सचेत करते हुए कहा है कि विशेष तिथि आयोजित करने का उद्देश्य हर छूटे मतदाताओं का नाम जोड़वाना है.

लोकतंत्र के पर्व में मतदाता बनना पहली शर्त – डीएम

जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने के लिए सबसे जरूरी है मतदाता बनना. जब लोग जागरूक होंगे तभी मतदान महत्व को समझेंगे और मतदाता बनने व मतदान करने में रूचि लेंगे. इसीलिए इस जागरूकता कार्यक्रम को चलाया जा रहा है.

बुढ़ा चला है जनेऊ तोड़ो आंदोलन का चश्मदीद

आज संपूर्ण क्रांति आंदोलन के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्‍य तिथि है. हम एक दिन पूर्व जेपी के पैतृक गांव सिताबदियारा में थे. आज हम बिहार सीमा के अंदर सिताबदियारा के चैन छपरा में स्थित जेपी के उस क्रांति मैदान में भी पहुंचे, जहां 1974 में ही लगभग 10 हजार लोगों ने जेपी के सांथ मिलकर जनेऊ तोड़ो आंदोलन का शंखनाद किया था.

जनतंत्र में बढ़ चढ़ कर करें भागीदारी – डीएम

जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने कहा कि जन की सहभागिता पर ही जनतंत्र की उपादेयता निर्भर है. विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए हम सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. मतदान के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों के सहयोग से ही हम लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत देश व प्रदेश के विकास को सुनिश्चित करते है.

पतिदेव बजाते हैं प्रधानाध्यापिका की नौकरी

बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने शुक्रवार को जहां एक शिक्षिका का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का आदेश दिया, वहीं तीन प्रधानाध्यापकों को सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा दो प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

दशहरे की धूम में कहीं गुम न हो जाएं जेपी

लंबे समय बाद इस वर्ष जेपी जयंती के दिन दशहरा है. यह अवसर शायद ही कभी आया हो, जब जेपी जयंती और विजया दशमी एक सांथ दस्‍तक दी हो. जेपी का जन्‍म 11 अक्‍टूबर 1902 को दशहरे के दिन ही हुआ था. इस वर्ष सब कुछ सेम-सेम है. हालांकि सिताबदियारा में अभी तक इसको लेकर कोई हलचल नहीं है.

मतदान करना हक ही नहीं, जिम्मेदारी भी – डीएम

जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने कहा कि मतदान करना सबका अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है. मतदान करके ही हम लोकतंत्र में अपनी सहभागिता दर्ज करा सकते हैं.

जयप्रकाशनगर की बिजली नहीं सह पाती हवा और पानी

जयप्रकाशनगर में कभी भी सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति नहीं हो पाती. हल्की बारिश हो या तेज हवा का झोंका, यह गायब हो जाती है. मानों यह बिजली हमेशा के लिए बुढापे की दलहीज पर कदम रख चुकी है. सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक व रात में भी इसी समय बिजली सप्लाई का रोस्टर लंबे समय से चल रहा है. इधर, नवरात्रि की शुरुआत से ही बिजली सेवा पूरी तरह धवस्त है. इसके पीछे मुख्य कारण है जर्जर तार.

मुरलीछपरा में मतदाता जागरूकता रैली निकली

गांधी जयंती के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में बैरिया, रसड़ा व मुरलीछपरा बीआरसी से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. बैरिया में बीएसए डॉ. राकेश सिंह, एसडीएम अरविन्द कुमार व सीओ टीएन दूबे ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में बच्चे, अध्यापक, समाजसेवी समेत भारी संख्या में लोग शामिल हुए. इसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मतदाता अधिकार का संदेश आकर्षक का केन्द्र रहा. रैली क्षेत्र भ्रमण के बाद पुनः बीआरसी पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी.

मतदाता बनने व मतदान करने के लिए किया प्रेरित

विशेष मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गड़वार स्थित रामचन्द्र डिग्री कॉलेज में सोमवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदाता बनने व मतदान के प्रति प्रेरित किया. साथ ही गांव, मुहल्ले, पास-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करने की बात कही. कालेज के बने नये मतदाताओं को बधाई देते हुए सम्मानित भी किया.

अंग्रेजों के बनाए सौ साल पुराने पुल पर कब तक दौड़ेगी राजधानी

पुराने पुल से गुजरते वक्त ट्रेनों की रफ्तार भले ही धीमी हो, इसके बावजूद यात्रियों की जान सांसत में रहती है. मौके का निरीक्षण करने नई दिल्ली से आने वाले वरिष्ठ अधिकारी निर्माण कार्य में तेजी लाने का आश्वासन देते जरूर हैं, लेकिन उसकी रफ्तार बढ़ नहीं पाती और निर्माण कार्य के रुक-रुक कर होने का सिलसिला जारी है.

चेक बाउंस होने पर धोखाधड़ी का मामला

हल्दी पुलिस बाउंस चेक मामले में बृजमोहन यादव पुत्र यदुनन्दन यादव साकिन करही के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोप है कि बृजमोहन का ट्रक चालक जब मजदूरी मांगने गया तो उन्होंने न सिर्फ आनाकानी की, बल्कि गाली भी दिया.

खंड शिक्षा अधिकारी ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह के निर्देश पर सोमवार को दुबहर के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी मोती चंद चौरसिया ने कार्यभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सह समन्वयक एवं न्याय पंचायत संसाधन केंद्र के समन्वयकों के साथ बैठक में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.

पोलियो खुराक पिलाने के लिए खुले स्कूल

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह के निर्देश पर पोलियो की दवा पिलाने के लिए रविवार को जिले में प्राथमिक विद्यालय खुले रहे और एमडीएम बना. प्रत्येक एबीएसए अपने क्षेत्र में भ्रमण कर निरीक्षण भी करते रहे. इस अवसर पर स्कूलों में बच्चों को एमडीएम खिलाया गया. पोलियो की दवा पिलाने के साथ मतदाता पंजीकरण कार्य भी बीएलओ द्वारा किया गया.

बच्चों ने ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है

देश को स्वच्छ बनाने के लिए स्कूली बच्चों ने मन में ठान लिया है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए वे अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का काम कर रहे हैं.