कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बिल्थरारोड (बलिया)। नगर के डीएवी इण्टर कॉलेज के शिवनारायण सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री द्वारा देश रक्षा के लिए शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सम्मान के लिए पूरे देश में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के तहत क्षेत्र के दो शहीद वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. शहीदों के परिजनों को एनडीआरएफ व बीएसएफ के अधिकारियों द्वारा अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

belthara_road_2 belthara_road_6

पतनारी गांव निवासी एनडीआरफ जवान संजीव कुमार साल 2013 में उतराखण्ड में आपदा दौरान बचाव राहत कार्य में जुटे थे. 25 जून 2013 को हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के चलते वे शहीद हो गए.

belthara_road_5 belthara_road_4

तिरनई खुर्द निवासी कालिका प्रसाद साल 1993 में काबुल दूतावास पर ड्यूटी के दौरान आतंकवादियों से लोहा लेते समय शहीद हो गए थे.

belthara_road_1 belthara_road

दोनों वीर शहीदों के सम्मान मे आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर वक्ताओं ने उनकी वीरता, कर्तव्यनिष्ठा व देश प्रेम के जज्बे को सलाम करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर शहीद संजीव के पिता गौतम व कालिका के भाई को अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. श्रद्धांजलि सभा में एनडीआरएफ के सहायक कमाण्डेट पीएल शर्मा, एसआई मनीश चौबे, निर्मल पाण्डेय, मनोज कुमार, अभिमन्यु कुमार एवं बीएसएफ के रवीन्द्र सिंह, रामप्रवेश यादव आदि जवान तथा सांसद सलेमपुर रवीन्द्र कुशवाहा, विधायक गोरख पासवान, उप जिलाधिकारी बाबू राम, क्षेत्राधिकारी श्रीराम, विद्यालय के प्रबन्धक अनुप कुमार हेमकर, प्रधानाचार्य बनारसी यादव, जीएम कालेज के प्रधानाचार्य माजिद नासिर, शैलजा सिंह, ब्रजभूषण सिंह, बब्बन यादव, भाजपा नेता धनन्जय कन्नौजिया, पूर्व नगर चेयरमैन अनिल कुमार गुप्त, पूर्व नगर चेयरमैन अशोक कुमार मधुर, शाहिद भाई, राजू जायसवाल आदि सहित स्कूल कर्मचारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कालेज के एनसीसी कैडेटों ने भी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया.