![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बैरिया,बलिया. उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित प्रथमा (कक्षा8) पूर्वमध्यमा (हाईस्कूल) उत्तर मध्यमा (इन्टर मिडिएट) परीक्षा 26 मार्च 2022 से प्रारम्भ होकर 21अप्रैल 2022 तक दोनों पालियो मे चलेगी. जिसका प्रवेश पत्र वितरण 24 मार्च को सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि सम्बन्धित छात्र छात्रायें विद्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर समयानुसार परीक्षा मे सम्मलित होवे.
(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)