यूपी में 7 IAS और 14 PCS के तबादले

breaking news road accident

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में 7 IASऔर 14 PCS के तबादले कर दिये गये.
प्रदेश में जिन सात IAS के तबादले किये गये हैं, उनमें लखीमपुर खीरी के CDO अरविन्द सिंह, प्रयागराज के CDO प्रेम रंजन सिंह, नोएडा के ACEO प्रवीण मिश्रा और श्रुति, वाराणसी के नगर आयुक्त गौरांग राठी, वाराणसी के CDO मधुसूदन नागराज और यूपीएसआईडीसी के ACEO राजेश राय शामिल हैं.

वहीं PCS अधिकारियों में राजेश प्रजापति CDO उन्नाव, प्रेमप्रकाश उपाध्याय ADM वित्त रायबरेली, कामता प्रसाद सिंह CDO बिजनौर, प्रभाकांत अवस्थी ADM सिटी आगरा, अरुण यादव नगर मजिस्ट्रेट आगरा, रमेश मिश्रा CDO सुल्तानपुर, रामप्रकाश ADM वित्त जौनपुर,शामिल हैं.

इसके अलावा अशोक शुक्ला OSD राजस्व परिषद लखनऊ, जगदम्बा सिंह ADM वित्त हाथरस, हरिशंकर शुक्ला सिटी मजिस्ट्रेट जालौन, लवकुश त्रिपाठी ADM न्यायिक ललितपुर, कमलेश अवस्थी ADM वित्त संभल, अमित कुमार नगर मजिस्ट्रेट बदायूं और आशुतोष द्विवेदी रजिस्ट्रार KGMU के भी तबादले हुए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’