सिकन्दरपुर.बलिया क्षेत्र के चकबहाउद्दीन चकिया गांव के निवासी सदाफल चौहान (35) को बुधवार रात विषैले जीव ने काट लिया.
घटना के बाद परिवार वाले उसे तुरंत सीएचसी ले गये, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
सदाफल की मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.
ख़बरें और भी-
छज्जा गिरने से मजदूर की मौत
पेड़ से टकराई डीसीएम, ड्राइवर-क्लीनर की मौत
अब फिक्र उनकी जो मौत के मुंह में डेरा डाले रहे