फरसाटार में ग्रामप्रधान पद पर हुए उपचुनाव का नतीजा आया, यह बने विजेता

Farsatar election

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

बेल्थरारोड,बलिया। सीयर ब्लॉक के फरसाटार ग्राम में चुनाव आयोग के निर्देश पर पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित प्रधान पद के उपचुनाव में बृहस्पतिवार को मतगणना में रामाशीष चौहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वीरबहादुर यादव को 247 मतों से पराजित कर प्रधान पद पर कब्जा जमाया।

रामाशीष को 893 मत मिले, वहीं वीरबहादुर को 646 मत प्राप्त हुए। 597 मत पाकर समीर मौर्य को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। बीते मंगलवार को फरसाटार के प्रधान पद के लिए उपचुनाव हुआ। जिसमें 6122 मतदाताओं में से 2902 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इनमें 1414 पुरुष व 1488 महिलाएं शामिल हैं।

चुनाव में आधी आबादी में जमकर वोट किया। बृहस्पतिवार को भारी गहमागहमी के बीच ब्लॉक परिसर में मतगणना हुई। गणना के शुरुआती दौर से ही रामाशीष ने बढ़त बनाए रखा और कई चरण की गणना के पश्चात कुल 893 मत प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर रहे वीरबहादुर ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 646 मत प्राप्त किया।

जीत की सूचना मिलते ही चौहान समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। नवनिर्वाचित प्रधान चौहान ने मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए ग्राम विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई। मौके पर एसडीएम निशांत उपाध्याय, सीओ मोहम्मद फहीम कुरैशी, नायब तहसीलदार दीपक सिंह, एसएचओ विपिन सिंह आदि मौजूद रहे।

ट्रांसफॉर्मर 15 दिनों से जला लेकिन शिकायत के बाद भी ठीक नहीं किया जा रहा

बेल्थरा रोड. प्रशासनिक मंशा चाहे जो भी हो, मातहत अधिकारी विना डर भय के मनमानी करने पर अमादा है। मामला विद्युत विभाग से जुड़ा है, जहां 15 दिनों से 63 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर ग्राम नरला में जला हुआ है। खेती का कार्य प्रभावित होने के साथ ग्रामीण परेशान हो चुके है। ग्राम के आशीष तिवारी ने आन लाइन शिकायत भी दर्ज करा दिया है। इसके साथ ही मालदह विद्युत उप केन्द्र के जेई से भी व्यक्तिगत संपर्क कर दूसरा ट्रांसफार्मर लगवाने का अनुरोध कर चुके हैं। लेकिन संबंधित जेई की कोई रुचि दिखाई नही पड़ रही है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता का ध्यान आकृष्ट कर जेई की इस मनमानी पूर्ण रवैया पर विभागीय कार्यवाही करते हुए अविलम्ब दूसरा 63 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है।

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel