Seminar organized on Hindi Journalism Day in JNCU

जे एन सी यू में हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर हुई संगोष्ठी का आयोजन

जे एन सी यू में हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर हुई संगोष्ठी का आयोजन

बलिया. हिन्दी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार (29 मई) को पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के क्रियान्वयन में संचार की भूमिका’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

पत्रकार वेलफेयर सोसायटी बलिया ने किया संगोष्ठी और पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन

हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर आयोजित संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में जनपद के तीन जांबाज पत्रकार अजीत ओझा, दिग्विजय सिंह एवं मनोज गुप्ता को पत्रकार वेलफेयर सोसाइटी बलिया द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं सभा अध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्रम से माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित जनपद के पत्रकारों ने इन तीनों पत्रकार साथियों के साहस और धैर्य की सराहना की जिन्होंने सच को उजागर करने के लिए जेल तक जाने से भी परहेज नहीं किया.

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में मनाया गया हिन्दी पत्रकारिता दिवस

मुख्य अतिथि एवं जन संपर्क अधिकारी, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के डॉक्टर जैनेन्द्र पांडेय ने पत्रकारिता की उपयोगिता, महत्व के साथ ही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की कुछ कमियों पर भी प्रकाश डाला. साथ ही साथ उन्होंने कई संस्मरणों के माध्यम से पत्रकारिता के महत्व एवं उत्तरदायित्वों से सभी को अवगत कराया.

पत्रकारिता दिवस पर खास रिपोर्ट: दूध नहीं छाछ फूंक कर पीने वाली हो गई है पत्रकारिता

पत्रकारिता दूध फूंककर पीने की नहीं बल्कि छाछ फूंक कर पीने की चीज हो गई है. आज इस विधा से जुड़े लोगों को पत्रकारिता दिवस पर आत्म चिंतन करने की जरूरत है कि पत्रकारिता बेबाक रहेगी या सत्ता की गुलाम बन कर रह जाएगी. अगर बेबाक रही तो समाज राष्ट्र निर्माण के काम आएगी अगर सत्ता की कठपुतली बनी तो देश और समाज में विघटन पैदा करने का काम करेगी.

पत्रकारिता राष्ट्रभक्ति से युक्त होनी चाहिए -संघ

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777 यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे. बलिया. पत्रकारिता राष्ट्रभक्ति से युक्त …