जिला जवार गढ़िया गांव के पास कार की चपेट में आए दो मजदूर घायल रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के रसड़ा-मऊ मार्ग के गढ़िया गांव के पास रविवार की रात में मारूती कार के धक्के से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय सीएचसी ले जाया गया.
जिला जवार रसड़ा में कोल्ड ड्रिंक एजेंसी से 1.76 लाख की चोरी कोतवाली क्षेत्र के हीताकापुरा मोड़ स्थित एक कोल्ड ड्रिंक्स एजेंसी से नगदी 1.76 लाख रुपये रविवार की रात चोरों ने दराज तोड़कर उड़ा दिया.