जिला जवार त्रिभुवन बने बलिया के नए सीआरओ सीआरओ ने बताया कि उनके न्यायालय में जो भी पुराने मुकदमे हैं उनको शीघ्र ही निपटाया जाएगा. बताते चलें कि श्री त्रिभुवन इससे पहले बनारस, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर में एसडीएम एवं मऊ जनपद में नगर मजिस्ट्रेट भी रह चुके हैं.
Uncategorised सीआरओ के सम्मान समारोह में झलका कलेक्ट्रेट कर्मियों का प्रेम कलेक्ट्रेट संघ की ओर से स्मृति चिन्ह देकर कर्मियों ने किया माल्यार्पण
जिला जवार सीआरओ बी राम और एसडीएम गिरिजाशंकर ने अनुभवों को साझा किया निवर्तमान मुख्य राजस्व अधिकारी बी. राम के स्थानांतरण मैनपुरी होने के बाद मंगलवार की शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में उनका सम्मान समारोह आयोजित हुआ.