Tag: रसोइयां
रसोइया कर्मचारी संघ के तत्वावधान में सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय प्रांगण में धरना/प्रदर्शन किया गया. धरना में मुख्य रूप से नगर क्षेत्र/नगर पंचाय क्षेत्र के प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में रसोईयों की जगह ठेका/एनजीओ के माध्यम से मिड-डे मील का संचालन कराये जाने का प्रबल विरोध किया गया.
रसोइया संघ ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर धरना दिया. इस दौरान सभा में सभी ब्लाकों से सैकड़ों की संख्या में रसोइया एकत्र हुई थी. रसोइया कर्मचारी संघ की जनपद अध्यक्ष रेनू शर्मा ने कहा कि हम अल्प आय वाले कर्मचारियों का शोषण प्रशासन में बैठे लोग कर रहे हैं. अब इसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.
राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइया फ्रंट के तत्वावधान में गुरुवार को रैली निकाली गई. बापू भवन से निकली रैली कलेक्ट्रेट में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। कार्यकारिणी अध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा कि एक हजार रुपये मासिक मानदेय पर काम कराकर प्रदेश व केन्द्र सरकार स्वतंत्र भारत में नई सामंती व्यवस्था को प्रश्रय देने का काम कर रही है. कहा कि सरकार रसोइया कामगारों की वेतन वृद्धि करते हुए स्थायी नियुक्ति करें. बंधुआ मुक्ति मोर्चा के मो. अजहरूद्दीन ने रसोइया को बंधुआ मजदूर से भी बदतर बताते हुए स्थायी सेवा की मांग की.