बांसडीह के सभासद पर यौनशोषण का आरोप

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती के पिता ने आदर्श नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के सभासद जितेंद्र पटेल पर अपनी पुत्री के यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है. पीड़ित का कहना है कि उक्त सभासद बीते तीन साल से उसकी पुत्री के साथ शारीरिक संबंध बनाए हुए है. बीते 10 जुलाई उसकी बेटी का विवाह तय था. सिंदूर दान से ऐन पहले लड़की ने शादी से इन्कार कर दिया. कारण पूछे जाने पर लड़की ने इन तथ्यों का खुलासा किया.