जैसे ही उनकी कार साधापुर गांव के हनुमान मंदिर के पास पहुंची अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. इसके चलते कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. खाई में पानी होने के कारण कार का अगला हिस्सा डूब गया. इस कारण मुकेश कार से बाहर नहीं निकल पाए, ग्रामीणों के अनुसार संभवतः उनकी मौत डूबने से हुई होगी.