विकास भवन

कैसे होता विकास जब विकास वाले विभागों में 35 फीसदी पद पड़े हैं खाली ?

विभाग में कर्मचारियों की कमी से सरकार की योजनाएं धरातल पर साकार नहीं हो पातीं है. उदाहरण के तौर पर देखें तो सचिवों की कमी के कारण अब तक अमृत सरोवरों में पानी नहीं भरा जा सका है, जिससे बेजुबानों जानवारों-पंछियों की प्यास तक नहीं बुझ रही।