

देशी व अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
आतिश उपाध्याय, हल्दी
हल्दी पुलिस ने होली से पहले सोमवार की रात होण्डा सिटी कार में अवैध देशी व अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया.
पुलिस के अनुसार हल्दी पुलिस के उ०नि० सुनील कुमार व उ०नि० उदय प्रताप सिंह आपने हमराही हे०का० राकेश पाल के साथ सोमवार की रात करीब 11:30 बजे एन०एच० 31 बलिया-बैरिया मार्ग पर अगरौली ढाले पर स्थित यश बाबा मंदिर के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे.
चेकिंग के दौरान एक सिलवर रंग की डीएल 4सी एनए 0309 होण्डा सिटी कार को रोक कर तलाशी ली गई तो कार के पिछली सीट व वाहन की डिग्गी से 8 पीएम ब्राण्ड की 02 पेटी (प्रत्येक पेटी में 48 टेट्रा पैक) कुल 96 पैक प्रत्येक पैक में 180 एम0एल0 व 03 पेटी रायल स्टैग ब्राण्ड की 750 एम0एल0 की
प्रत्येक पेटी में 12 बोतल कुल 36 बोतल,कुल 44.28 लीटर अंग्रेजी शराब व 04 पेटी बंटी बबली ब्राण्ड देशी शराब की प्रत्येक पेटी में 45 पीस टेट्रा पैक कुल 180 पैक प्रत्येक पैक में 200 एम0एल0 देशी शराब कुल 36 लीटर देशी शराब बरामद किया गया.
पुलिस ने कार के साथ पकड़े गए व्यक्ति से पूछ ताछ किया तो अभियुक्त ने अपना नाम लल्लन कुमार(25) पुत्र स्व0 सुरेन्द्र भगत निवासी पीठाघाट रामपुर थाना गरखा जिला सारण बिहार बताया।पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.