Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews
उमेश गुप्ता, बेल्थरारोड, बलिया
बेल्थरारोड,बलिया. बेल्थरारोड क्षेत्र के बिहरा हरपुर ग्राम में सोमवार को अखिल भारतीय राजभर संगठन की ओर से राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर के विजय दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान वक्ताओं में महाराजा सुहेलदेव के शौर्य और पराक्रम की चर्चा करते हुए उन्हें युगपुरुष की संज्ञा से विभूषित किया.
शुभारंभ महाराजा सुहेलदेव के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए राज्यसभा के पूर्व सांसद सकलदीप राजभर ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव महान योद्धा व राष्ट्रभक्त थे. उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया. उनके आदर्श वर्तमान समय में पूर्ण रूप से प्रासंगिक हैं, जिनका अनुसरण कर सशक्त राष्ट्र निर्माण का सपना साकार किया जा सकता है. वक्ताओं ने महाराजा के जीवन से संबंधित संस्मरण सुनाए. मौके पर राजभर संगठन से जुड़े भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Website: https://ballialive.in/
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.