वृद्ध व्यक्ति को लालच देकर बदमाशों ने 32 हजार रुपये लूटे

बांसडीह, बलिया. बैंक से रुपए निकालकर घर जाते समय एक वृद्ध व्यक्ति से सोने की गुल्ली का लालच देकर उचक्कों ने 32 हजार रुपये उड़ा कर चम्पत हो गये. इस घटना से वृद्ध व्यक्ति …

सैंड आर्टिस्ट की बनाई कलाकृति ने मतदाताओं को किया आकर्षित

डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने सैंड आर्टिस्ट का उत्साह बढ़ाते हुए कलाकृति के साथ फोटो खिंचवाई. टीडी कॉलेज चौराहा पर स्थित डीएम कार्यालय के पास रेत पर कलाकृति ऐसी प्रतीत हो रही, मानों सीमेंट की बनी हो.

बलिया: छिटपुट घटनाओं के बीच हुआ चुनाव, जिला प्रशासन रहा अलर्ट

स्थानीय विधान सभा क्षेत्र के टोला फत्तेराय स्थित प्राथमिक विद्यालय पर नियुक्त पीठासीन अधिकारी अनिल कुमार की तबियत अचानक खराब हो गई. उन्हें इलाज के लिए सोनबरसा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ओमप्रकाश राजभर ने रामगोविंद चौधरी के लिए मांगा वोट, भाजपा पर साधा निशाना

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रामगोविंद चौधरी के लिए वोट मांगा और कहा कि बांसडीह से हमें संतोष तब होगा जब रामगोविंद चौधरी 70 हजार मतों से आप लोग जिताओगे.  राजभर ने वाराणसी में स्वयं के उपर हमले की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा मेरी हत्या कराना चाह रही है पर आप घबराइए नहीं मेरे मरने के बाद भी अरविंद राजभर आपकी सेवा के लिए तैयार है.

मुकेश साहनी ने कनक के पक्ष में जनसभा को किया संबोधित

मुकेश साहनी ने कहा कि वीआईपी ने हमेशा भाजपा को समर्थन दिया ताकि भाजपा निषाद समाज के लिए अच्छे दिन लाए लेकिन निषाद समाज के समर्थन से सत्ता पर काबिज होने के बाद वे सारे वायदे भूल गए.

नेता प्रतिपक्ष राम गोविंंद चौधरी का रोड शो, जनसभा को किया संबोधित

रोड शो बांसडीह विधान सभा में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तथा नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी का रोड शो नगर पंचायत रेवती के विभिन्न मार्गों से होते हुए रेवती-बलिया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की शाम पहुंचकर समाप्त हुआ.

पूर्वांचल क्रांति पार्टी ने बीजेपी को दिया समर्थन

भाजपा नेता केतकी सिंह ने कहा कि मैं पूर्वांचल क्रांति पार्टी के सभी सदस्यों का भरपूर मान सम्मान रखूंगी. मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष से यह उम्मीद करती हूंँ कि अगर मैं कहीं अपने मार्ग से भटक गई तो मेरा गार्जियन बनकर आप मुझे एहसास कराएंगे. पूर्वांचल क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशीकांत मिश्रा उर्फ बिट्टू बाबा ने कहा कि हम राष्ट्रवाद में विश्वास करते हैं. विभिन्न पार्टियां जो जातिवाद फैला रही है यह देश हित में नहीं है. हमारी पार्टी के सिद्धांतों के साथ बीजेपी का मेल खा रहा है इसलिए मैं भाजपा प्रत्याशी केतकी सिंह का समर्थन कर रहा हूं. मैं इनकी जीत के लिए भरपुर प्रयास करूंगा.

बांसडीह के चुनाव प्रेक्षक ने बूथों का किया निरीक्षण

मनियर इंटर कॉलेज पर पहुंचे प्रेक्षक कौशिक शाह ने प्रधानाचार्य रामेश्वर सिंह से बूथों के बारे में जानकारी ली. रामेश्वर सिंह ने अपनी मौजूदगी में सभी बूथों को दिखाया. विकलांग मतदाताओं के लिए बने स्लोप का भी निरीक्षण किया. शौचालय, लाइट व्यवस्था आदि की जानकारी ली. इसके बाद जूनियर हाई स्कूल, प्राथमिक विद्यालय सहित आदि बूथों का निरीक्षण किया जहां कमी मिली वहां के प्रभारियों को सुधार करने के लिए कहा.

news update ballia live headlines

धारदार हथियार से युवक हुआ घायल

सूचना के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत के गुदरी बाज़ार के वार्ड न 10 निवासी धर्मवीर गुप्ता पुत्र स्व0 करेन्ट शनिवार की अलसुबह अचानक अपनी ही गर्दन पर घर मे रखे सब्जी काटने वाले हासुए से काटकर लहूलुहान कर लिया. उसके चीखने के आवाज़ को सुनकर उठे उसके छोटे भाई अभिषेक अन्दर का दृश्य देखकर सन्न रहा गया.

सपा- सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी का बेल्थरारोड में समर्थकों ने किया स्वागत

गठबंधन प्रत्याशी हंसू राम का सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. हंसू राम ने मानस मन्दिर में मत्था टेका और शहीद अतवार राजभर और चौधरी चरण सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके उपरांत खुले वाहन पर सवार होकर पूरे विधानसभा का भ्रमण किया.

केतकी सिंह ने मंदिरों में माथा टेका

भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने अपने शुभचिंतकों एवं समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार भी पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी. बांसडीह विधानसभा में ऐतिहासिक परिवर्तन होने जा रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि आप अपने को स्वयं प्रत्याशी मानकर घर घर में जाकर लोगों से वोट मांग कर जीत सुनिश्चित करें. कार्यकर्ताओं ने भी जोश खरोश के साथ अपने नेता का स्वागत किया.

मोटरसाइकिल और ट्रक की भिड़ंत में एक युवक की मौत

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया. दूसरे युवक को दूर जा गिरने से हल्की चोट लगी जिसे स्थानीय लोगो ने अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत ठीक है. पुलिस ने ट्रक को सहतवार में पकड़ लिया है.

कुंए में डूबकर एक वृद्ध की मौत

केशव यादव पुत्र स्व परशुराम यादव उम्र 62 वर्ष निवासी शाहपुर अक्सर घर से कभी निकल जाया करते थे. मंगलवार की रात्रि में भी अचानक घर से निकल गए और घर नही लौटे. घर वाले खोजबीन किये पर कही पता नही चला. सुबह के वक्त लोग टहलने निकले तो खेत के पास कुँए में एक शव देखकर हो हल्ला हुआ. इसी बीच किसी ने प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्र को सूचना दी. मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कुँए से बाहर निकलवाया जिसकी पहचान केशव यादव निवासी शाहपुर के रूप में कई गई. पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्यय परीक्षण के लिये जिला अस्पताल भेज दिया.

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बांसडीह की सीओ ने नागरिकों के साथ की बैठक

सीओ व थानाध्यक्ष ने कहा है चुनाव में वोट डालना अपना सभी का अधिकार है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे , इसका आप सभी लोगों के ध्यान रखना है. अगर कहीं किसी प्रकार का कोई गड़बड़ी का अंदेशा है, तो आप लोग तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. त्वरित कार्रवाई होगा. अगर चुनाव में कोई व्यवधान डालेगा तो उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आप सभी लोग समय से आकर के अपना मत का प्रयोग करें और आसपास के लोगों को भी वोट की मताधिकार के बारे में समझाये. वोट डालना सभी लोगों के लिए जरूरी है.

बलिया जनपद के 6 विधानसभा क्षेत्रों से 9 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के राम गोविंद चौधरी, फेफना क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी जनार्दन सिंह, फेफना से ही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में संग्राम सिंह ने नामांकन दाखिल किया.

नामांकन के पहले दिन 56 फार्म खरीदे गए, बलिया से उपेंद्र तिवारी व बेल्थरारोड से छट्ठूराम ने किया नामांकन

फेफना से उपेंद्र तिवारी और दिनेश ने नामांकन किया. उपेंद्र तिवारी भाजपा प्रत्याशी हैं जबकि दिनेश राष्ट्रीय युवा मोर्चा दल के उम्मीदवार हैं. वहीं बेल्थरारोड से छटटू राम ने नामांकन किया.

बोलेरो पर लदी 47 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

मुखबिर की सूचना पर सहतवार थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। तथा अज्ञात वाहन के साथ 47 पेटी में कुल 406 लीटर (फ्रूटी 8PM-180 ML) अवैध अंग्रेजी शराब एक बोलेरो गाड़ी ( UP52Q2139) बरामद कर लिया.  आबकारी अधिनियम धारा 60/63/72 के तहत मुकदमा दर्ज किया.

बिहार ले जाने को रखी 230 पेटी शराब की बड़ी खेफ बांसडीह से बरामद

बांसडीह एसडीएम सीमा पांडेय और सीओ प्रीति त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र प्राप्त सूचना के आधार पर सुल्तानपुर स्थित देशी शराब की दुकान पर अचानक सोमवार को जा धमकी. फिर अधिकारी द्वारा इसकी सूचना जिलाधिकारी इंद्र बिक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर को दी गई. उसके बाद आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार को भी मौके पर बुलवाया गया. जहां बिहार ले जाने के लिए कुल 230 पेटी अवैध रूप से कई दुकानों से शराब मंगा कर रखा गया था. जिसमे 44 पेटी गोठाई से,56 पेटी नावानगर ,53 पेटी डुमरिया से शराब बंटी बबली एवम पावर हाउस ब्रांड की शराब थी.

माध्यमिक विद्यालय प्रबंधक सभा के बलिया इकाई का वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न

प्रबंधक सभा बलिया इकाई के पुनर्गठन में संरक्षक मंडल में श्री संजय कुमार सिंह मुन्ना जी पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत बाँसडीह,राजधारी सिंह,चंद्रशेखर उपाध्याय, कमलेश सिंह,रविशंकर सिंह,अवध विहारी,अशोक कुमार पाठक, कन्हैया सिंह को शामिल किया गया.

अज्ञात वाहन टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत

बाँसडीह -बेरूआरबारी सड़क पर पप्पू राजभर 31 वर्षीय पुत्र पूर्णवासी राजभर निवासी बांसडीह पश्चिम टोला अपनी बाइक से घर जा रहा था, जिस पर तीन युवक सवार थे.  अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पप्पू राजभर की मौके पर ही मौत हो गई.

बाइक की टेम्पो से हुयी टक्कर, बाइक सवार दो युवक एक महिला घायल और मासूम बच्ची की हुई मौत

बकंवा गांव निवासी 28 वर्षीय बबलू राजभर एवं 21 वर्षीय शिवचंद राजभर गंभीर रूप से घायल हैं. बाइक सवार बेरुआरबारी की तरफ से बांसडीह की ओर जा रहे थे वहीं विपरीत दिशा से आ रही टेम्पो से टक्कर हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक पर एक 6 माह की बच्ची को लेकर महिला भी बैठी थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि  मासूम बच्ची बाइक के पीछे के चक्के में फंस गई, आस-पास के लोगों ने बाइक का टायर खोलकर बच्ची को गंभीर रूप से घायल स्थिति में बाहर निकाला, जिसकी बाद में मौत हो गई.

बांसडीह विधानसभा में सरयू नदी पार के तीन बूथों का अधिकारियों ने लिया जायजा

जिले में सात विधानसभा हैं जिसमें बांसडीह विधानसभा की बात करें तो कुल 446 बूथ हैं. जिसमें तीन बूथ सरयू नदी पार है. जिले में 3 मार्च को मतदान होगा. नाव के सहारे नही बल्कि छपरा ,सिवान बिहार के रास्ते सड़क मार्ग से जाकर महिला अधिकारी द्वय नेता चकविलियम मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

news update ballia live headlines

बांसडीह: ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार 27 वर्षीय युवक की मौत

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के दादर मिश्रौलिया गांव निवासी अवनीश मिश्रा बिट्टू उम्र 27पुत्र गिरिश चंद्र मिश्रा अपने दोस्त अंकुर सिंह के साथ शनिवार को स्कूटी से बलिया आ रहे ‌थे. जैसे ही वह बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के टकरसन गांव के समीप पहुंचे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने स्कूटी में टक्कर मार दिया. जिसमें स्कूटी चला रहे अवनीश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए.आस-पास के लोगों के सहयोग से उसके साथी अंकुर ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया.

डीएम व एसपी ने पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च

सभी स्थानों पर अनाउंसमेंट कर बताया कि चुनाव में किसी से डरने की जरूरत नहीं है. आप अपने मत का प्रयोग निर्भीक व निष्पक्ष होकर करें! वहीं यदि किसी तरह की कोई भी व्यक्ति धमकी देता है तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दें. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लगने के बाद सभी थाना प्रभारियों को संदिग्ध वाहनों तथा आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया है.

क्षेत्र में शांति कायम की अपील , गलत कार्यों को कतई बढ़ावा नहीं – राजीव मिश्र

नवागत कोतवाल राजीव कुमार मिश्र ने आकर बांसडीह कोतवाली का चार्ज ग्रहण कर क्षेत्र के लोगों से शांति कायम रखने की अपील की. इतना ही नही नवागत कोतवाल ने तल्ख तेवर में कहा कि गलत कार्यो में कोई भी अगर लिप्त होगा तो कतई बढ़ावा नहीं दिया जाएगा.