Ballia Breaking News: सिपाही का आरोप..पत्नी बीमार थी सिकंदरपुर थानाध्यक्ष ने नहीं दी छुट्टी, अब मौत!

Ballia Breaking News: Constable's allegation...wife was ill but Sikandarpur SHO did not grant her leave, now her death!
Ballia Breaking News: सिपाही का आरोप..पत्नी बीमार थी सिकंदरपुर थानाध्यक्ष ने नहीं दी छुट्टी, अब मौत!

 

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

रविशंकर पांडेय, बलिया

सिकंदरपुर, बलिया. थाना सिकन्दरपुर पर तैनात एक सिपाही प्रदीप सोनकर के साथ जो हुआ है वह रुला देने वाला है। सिपाही प्रदीप सोनकर की पत्नी बीमार थीं।

वह इलाज कराने के लिए छुट्टी मांग रहे थे लेकिन उनका कहना है कि छुट्टी नहीं दी गई और उधर उनकी पत्नी की मौत हो गई .इसके साथ ही उन्होंने सिकंदरपुर के थानाप्रभारी पर जो आरोप लगाए हैं वह दिल दहला देने वाले हैं।

मूल रूप से प्रतापगढ़ निवासी सिपाही प्रदीप सोनकर की पत्नी की मौत से उनकी 6 महीने की बेटी के सिर से मां का साया उठ गया है। प्रदीप का रो-रो कर बुरा हाल है और उनकी हालत भी कुछ ठीक नहीं है।

Ballia Breaking News: Constable's allegation...wife was ill but Sikandarpur SHO did not grant her leave, now her death!

प्रदीप के भाई ने इस मामले में बताया कि प्रदीप की पत्नी मनीषा की तबियत 27 जुलाई को खराब हो गई थी। इसकी सूचना प्रदीप को दी गई थी। प्रदीप ने घर जाने के लिए सिकंदरपुर थानाध्यक्ष से छुट्टी मांगी तो उन्होंने छुट्टी नहीं दी और डांट कर भगा दिया।

परिजनों ने मनीषा का इलाज पहले एक निजी अस्पताल में कराया। ठीक नहीं होने पर प्रयागराज में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले गए जहां मनीषा ने दम तोड़ दिया।

प्रदीप 29 जुलाई को घर पहुंचा लेकिन मौत की खबर उसे पहले ही मिल गई थी। मौत के बाद उसने थानाध्यक्ष के दुर्व्यवहार की शिकायत उच्च अधिकारियों से पत्रक और सोशल मीडिया के जरिए की।

बलिया एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से इस मामले की सूचना मिली। कहा कि पुलिस पीड़ित परिवार के साथ है।

सीओ सिकंदपुर को पूरी घटना की जांच सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी। जांच कर रहे सीओ सिकंदपुर पीड़ित सिपाही प्रदीप के गांव भी जायेंगे।

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel