शपथ लेने के बाद बलिया सांसद सनातन पाण्डेय के प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

sanatan pandey welcome

भृगु बाबा, बालेश्वर बाबा बजरंगबली के लगे जयकारे

सपा कार्यालय पर सपा और इंडी एलाइंस के कार्यकर्ताओं द्वारा हुआ भव्य स्वागत

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

ओम प्रकाश पाण्डेय, बलिया

बलिया : समाजवादी पार्टी के नेता और बलिया सांसद सनातन पांडेय के संसद में शपथ लेकर पहली बार बलिया आने पर गुरूवार को सपा कार्यकर्ताओ व इंडी गठबंधन के अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन से लेकर अन्य जगहों पर जोरदार स्वागत किया।

स्टेशन से निकलकर सांसद सनातन पान्डेय ने भृगु बाबा मंदिर, बालेश्वरनाथ मंदिर तथा हनुमान जी की पूजा की और इसके बाद सपा कार्यालय पहुँचे.

पहले से तैयार सपा कार्यकर्ता व इंडी गठबंधन के अन्य दलों के कार्यर्ताओं अपने सांसद के जोरदार स्वागत के लिए पहले से तैयार थे। उन्होंने खूब नारे भी लगाए। भृगु बाबा व बालेश्वरनाथ की जय का नारा गुंजायमान होता रहा।

सांसद सनातन पान्डेय ने बलिया लोकसभा के विकास की प्रति गंभीर कदम उठाने का वादा किया. सपा सांसद ने सपा सरकार के दौरान की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आने वाले दिनो में सपा का परचम लहराने वाले कार्यकर्ताओं के मान सम्मान व लोकसभा बलिया का विकास के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ूंगा।

इस दौरान पंचायत सहायक गीता,सुमन समेत दो दर्जन पंचायत सहायको ने मानदेय,बढ़ाने को लेकर बलिया साँसद सनातन पान्डेय को ज्ञापन भी दिया। जिस पर सांसद ने कहा कि सरकार से मानदेय बढ़ाने की माँग की जायेगी।

कार्यक्रम में विधायक संग्राम सिंह यादव,आदित्य,गर्ग प्रमुख चिलकहर,संजय उपाध्याय,लक्ष्मण गुप्ता,अनिल राय,शशिकांत चतुर्वेदी,राजेश मिश्र, रामेश्वरपासवान, कामेश्वर सिंह समेत लोग उपस्थित रहे।अध्यक्षता अजय यादव व संचालन बीरबल राम ने किया।

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel