बलिया लाइव को बलिया शहर, बांसडीह, रेवती, बैरिया, सिकंदरपुर और रसड़ा के अलावा भी जगह जगह संवाददाताओं की जरूरत है – स्पेशल स्टोरी और इंटरव्यू कर सकें. साथ ही, विज्ञापन प्रतिनिधियों की भी आवश्यकता है.
कौन अप्लाई कर सकता है?
1. जिसमें सीखने की ललक हो, समझने से परहेज न हो और टास्क को पूरा कर लेने का खुद पर पूरा भरोसा हो.
2. किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री या अंतिम वर्ष की परीक्षा के नतीजे का इंतजार हो. पत्रकारिता के छात्रों को वरीयता मिल सकती है.
3. उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिये, लेकिन प्रतिभाशाली उम्मीदवारों पर ये लागू हो ही जरूरी नहीं है.
कैसे अप्लाई करें?
ये लिंक फॉलो कीजिये और फॉर्म भर कर SUBMIT कर दीजिये – https://forms.gle/HGpM1vShzGLSNzFt7
कृपया बलिया लाइव के फोन या WhatsApp पर न तो संपर्क की कोशिश करें और न ही जवाब की अपेक्षा रखें – जिनसे भी संपर्क करना जरूरी होगा, बलिया लाइव टीम स्वयं ऐसा कर लेगी.
अगर लगता है कि आप अपेक्षित योग्यता के दायरे से बाहर हैं, फिर भी आप बलिया लाइव से जुड़ने की इच्छा रखते हैं तो मेल के जरिये निश्चित रूप से संपर्क करें. हमें खुशी होगी. प्रतिभाशाली लोगों के लिए शर्तों में बदलाव संभव है, लेकिन हां – किसी भी तरह का बदलाव प्रबंधन/संपादकीय विभाग के पास सर्वाधिकार सुरक्षित है.
हमारा ईमेल है – mailballialive@gmail.com