ममता बनर्जी को हिन्दू जागरण मंच ने भेजा जय श्रीराम लिखा एक हजार पांती

बलिया। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष मंगलदेव चौबे के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का 1000 जयश्रीराम लिखकर भेंट स्वरूप डाक के माध्यम से पत्र भेजा.

मंच के जिलाध्यक्ष मंगलदेव चौबे ने कहा कि हिन्दू जागरण मंच लगातार 51 दिनों तक रोज एक हजार जयश्रीराम लिखी पांती डाक से ममता बनर्जी को भेंट करेगा. 51 हजार बार जयश्रीराम भेजने के बाद भी यदि सद्बुद्धि नहीं आई और सभी हिन्दुओं से उन्होंने मांफी नहीं मांगी तो हम कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल तक जाकर जयश्रीराम का नारा बुलंद करेंगे.

हिन्दू जागरण मंच के महामंत्री संजीव उपाध्याय मोनू के पिता जी के पुण्यतिथि के अवसर पर अस्पताल में फल व दुध वितरीत किया तथा श्रद्धासुमन अर्पित किया.

इस अवसर पर मंगलदेव चौबे, भाजपा नेता संतोष गुप्ता, मुन्ना बहादुर, मनोज चौबे, राजू पटेल, राजेश गुप्ता, अमित सिंह, पहाड़ी मिश्रा, कृष्णा जी, शुभम यादव, प्रतीक राघव, धर्मेन्द्र साहनी, बबलू गिरि, अमरीश वर्मा, मिंटू पाण्डेय आदि मौजूद रहे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’