मनियर में अवैध आरा मशीन पर वन विभाग के एक्शन पर बवाल, विधायक केतकी सिंह ने कहा सभी अवैध आरा मशीनें बंद हों

Ketaki Singh Van Vibhag

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

रविशंकर पांडेय,बांसडीह,बलिया

बांसडीह,बलिया. जनसुनवाई पर मिली शिकायत पर एक्शन लेना वन विभाग की टीम के लिए महंगा पड़ता दिखाई दे रहे है। मामला बलिया के मनियर थाना क्षेत्र का है। यहां आईजीआरएस पर वन विभाग को इस बात की शिकायत मिली थी कि मनियर में अवैध रूप से आरा मशीन संचालित किया जाता है। जिसके बाद वन विभाग की पूरी टीम और प्रवर्तन दल ने छापेमारी कर कार्रवाई की।

कार्रवाई करने गई टीम का आरोप है कि इस बात की जानकारी जब विधायक केतकी सिंह को लगी तो वह वन विभाग के कार्यालय पर सैकड़ो समर्थकों के साथ पहुंचीं। यहां विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों के साथ अभद्रता की गई और धमकियां दी गईं। इसे लेकर वन विभाग के अधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है।

वन विभाग की एसडीओ उर्वशी यादव ने बताया कि मनियर रेंज में अवैध आरा मशीन की शिकायत आयी थी। हम आपरेशन करने गये। जब हम वहां आपरेशन कर रहे थे तो लोकल लोग कह रहे थे कि आप किसी से फोन पर बात कर लीजीए। बात बढ़ती गई तो वन विभाग की टीम ने आरा मशीन का चक्का उखाड़ा और उसे लेकर बलिया आ गये.

एसडीओ ने कहा कि ये आपरेशन विभागीय टीम ने किया। इसके बाद विधायिका जी अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची थीं। वे लोग हम पर (वन विभाग की टीम पर) गाली देने का आरोप लगा रहे। वे लोग अपशब्दों का भी प्रयोग किये।

मामले में क्षेत्रिय वन अधिकारी मनियर सरिता गौतम ने बताया कि हमें जनसुनवाई में शिकायत मिली थी कि मनियर रेंज में सतीश सिंह की अवैध आरा मशीन चल रही है। इसके बाद मेरे द्वारा एसडीओ मैडम को इसकी जांच करने के लिए पत्र लिखा। डीएफओ साहब की अनुमति पर हम लोग वहां जाकर उसे पर कार्रवाई किए। वहां का माहौल सही नहीं देख हम लोग कार्रवाई करके डीएफओ महोदय के कार्यालय पर चले आए। हम जैसे ही आए यहां पर विधायक केतकी सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थी। विधायिका जी ने कहा कि आप अवैध आरा मशीन पर कार्रवाई कर रहे हैं तो हम वृक्षारोपण की जांच करायेंगे।

Ketaki Singh Van Vibhag

इस मामले पर जब बांसडीह विधायक केतकी सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि जिले में जितनी अवैध आरा मशीने है, जो फर्जी चल रही हैं, आप सबको बंद कर दो, नहीं हो रहा है तो हमसे बताओ। हम लोग इकट्ठा करके डीटेल्स दे देंगे, आप सबको बंद कराओ।

विधायक ने वन विभाग की टीम पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो आप पेड़ लगाने की बात कर रहे हैं तो पेड़ जमीन पर तो लगाओ तब तो पता चलेगा न। जब गर्दन फंसने को आई और यह पता चल गया कि आज राज खुल जायेगा तो कोई न कोई आरोप लगाना है विधायक पर। यह तमाम बातें गलत है।

बहरहाल इस मामले को लेकर बलिया की राजनीति गरमाती जा रही है। वन विभाग की कार्रवाई पर विधायक केतकी सिंह की अति सक्रियता और आरा मशीन पर कार्रवाई के जवाब में पौधारोपण का मामला उठाने पर भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’