बलिया लाइव के साथ काम करने का बेहतरीन मौका!

ballialive.in jobs

हमें ऐसे युवाओं की जरूरत है जिनकी देश दुनिया के साथ साथ, अपने आस-पास की खबरों में भी दिलचस्पी हो, और वीडियो शूट करने में मजा आता हो.

APPLY NOW

और, हमें ऐसे युवाओं की भी आवश्यकता है जो मन से मार्केटिंग का ही काम करना चाहते हों.

अगर आपके पास मीडिया में काम करने का कोई भी अनुभव नहीं है तो भी आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं. कुछ ही दिनों की ट्रेनिंग के बाद आप अच्छे से काम कर लेंगे, हम आपको विश्वास दिलाना चाहेंगे.

लेकिन ये तभी संभव है, जब आप में भी सीखने की ललक हो, और आप मेहनत से न भागते हों.

ballialive.in पिछले 10 साल से बलिया के गली-मोहल्ले से लेकर आस-पास की बड़ी घटनाओं की खबर प्रोपेशनल तरीके से देता रहा है. हम पर लोगों का भरोसा ही हमारा सरमाया है.

और हां, हमारा मानना है कि मीडिया के पेशे में इमानदारी सबसे जरूरी है – अगर आप ऐसी बातों से इत्तेफाक नहीं रखते तो हम दोनो को एक दूसरे के लिए वक्त जाया नहीं करना चाहिये.

अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं, या हमारे साथ काम करना चाहते हैं FORM भर कर भेजें – हमें सब ठीक लगा तो हम खुद आप से संपर्क करेंगे.
धन्यवाद.

Link to submit form: https://forms.gle/4PdMZD9r1J1o8PQG9