फरसाटार में चालक को आई नींद, कार गई नीचे, एयर बैग खुलने से बची जान

Driver fell asleep in Farsatar, car went down, life saved due to opening of air bag
फरसाटार में चालक को आई नींद, कार गई नीचे, एयर बैग खुलने से बची जान
मांगलिक कार्य में शामिल होने के बाद लौट रहे थे गोरखपुर

 

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page  https://www.facebook.com/ballialivenews

उमेश गुप्त, बेल्थरारोड

 

बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम फरसाटार में दलित बस्ती अंबेडकर प्रतिमा के पास नगरा के तरफ से आ रही सेंट्रो कार नम्बर यू पी 32 के क्यू 5705 रोड किनारे एक पेड़ से टकराने के बाद सड़क किनारे रखे पेयजल आपूर्ति हेतु लगाई जाने वाली स्टोर पाईप में जा घुसी जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त भी हो गई.

इसमें एक ही परिवार के लोग सवार थे. गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि आगे बैठे चालक और साइड सवारी एयर बैग खुलने से बाल बाल बच गए.

बताया जा रहा है कि रिश्तेदारी में एक मंगलिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वापस परिवार गोरखपुर जा रहा था कि ग्राम फरसाटार दलित बस्ती के पास कार चालक की अचानक आंख लग गई, जिसके कारण यह दुर्घटना घटित हुई है.

Driver fell asleep in Farsatar, car went down, life saved due to opening of air bag

स्थानीय लोगों की मदद से 108 नम्बर एंबुलेंस के माध्यम घायलों को सीएचसी सीयर उपचार हेतु पहुंचाया गया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घर के लिए छोड़ दिया.

ग्राम फरसाटार स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास एक सूखे पेड़ से सेंट्रो कार जा टकराई उसके बाद वही रखे हुए पेय जल के पाइप में जा घुसी. पूरा मामला ग्राम फरसाटार दलित बस्ती अंबेडकर प्रतिमा के पास का बताया जा रहा है.

गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि आगे बैठे चालक और साइड सवारी एयर बैग खुलने से बाल बाल बच गए. इस प्रकार बड़ी दुर्घटना होने से बच गईऔर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
घायलों में गोरखपुर के आरती पत्नी प्रकाश (42) दिव्यांशी पुत्री प्रकाश (14) सुरभि (8) पुत्री प्रकाश शामिल है.

 

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews 

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel