पुलिस ने घेराबंदी कर कट्टे के साथ एक युवक को धर दबोचा

Bansdih police arrested 9 warrantees

रसड़ा, बलिया. कोटवारी मार्ग स्थित डेहरी चट्टी रैदास मंदिर के समीप पुलिस ने बुधवार की दोपहर घेराबंदी कर कट्टे के साथ एक युवक को धर दबोचा. युवक को संबंधित  धाराओं में जेल भेज दिया.

 

पुलिस उपा. प्रभारी थाना रसड़ा श्री उस्मान ने बताया पुलिस ने एक युवक संदेह पर गिरफ्तार किया. उसने अपना नाम लक्ष्मण राजभर पुत्र लालू राजभर निवासी डेहरी थाना रसड़ा बताया. उसकी तलाशी ली गयी तो पहने लोवर की बायी फेट से एक अदद अवैध तमंचा 303 बोर बरामद हुआ जिसे खोलकर देखा गया तो उसके नाल में एक अदद 303 बोर जिंदा कारतूस मिला. अभियुक्त को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया.

रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE