बलिया : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रिचा वर्मा ने बुधवार को नारी निकेतन निधरिया का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दो सीसीटीवी कैमरे खराब मिले. सचिव ने तत्काल उन्हें ठीक करा लेने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के लिए जब वर्मा नारी निकेतन पहुंचीं तो सबसे पहले वे निकेतन में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखना शुरू किया. उनमें से दो कैमरे खराब मिले. इस पर वह नाराज दिखी.
उन्होंने अधीक्षिका केशरी देवी को इसे तत्काल ठीक करवाने का निर्देश दिया. इसके बाद निकेतन में रह रही बालिकाओं से मिली और उनकी समस्याओं के बारे में पूछी. उन्होंने अभिलेखों का भी निरीक्षण किया.