देर रात तक चलता रहा महावीरी झंडा जुलूस , युवाओं ने दिखाए शस्त्र कला का प्रदर्शन

देर रात तक चलता रहा महावीरी झंडा जुलूस, युवाओं ने दिखाए शस्त्र कला का प्रदर्शन

देर रात तक चलता रहा महावीरी झंडा जुलूस , युवाओं ने दिखाए शस्त्र कला का प्रदर्शन

सिकंदरपुर (बलिया). ऐतिहासिक महावीरी झंडा का जुलूस मंगलवार की शाम को यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया.

नारी निकेतन के दो खराब सीसीटीवी कैमरे ठीक कराने के लिए कहा

रिचा वर्मा ने अधीक्षिका केशरी देवी को इसे तत्काल ठीक करवाने का निर्देश दिया. इसके बाद निकेतन में रह रही बालिकाओं से मिली और उनकी समस्याओं के बारे में पूछी.

राज्य सभा के उपसभापति की पाठशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे

इसका उद्घाटन करते हुए DDO मौली पाण्डेय ने कहा कि समाज के मुखरित वर्ग अगर इसी तरह जागरूक हो जाय तो विद्यालय काफी विकसित होगे.

एसडीएम की पहल पर कोतवाली में सर्विलांस सिस्टम का लोकार्पण

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने कहा कि कस्बे की सर्विलांस सिस्टम लगाने का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है. यह पूरे प्रदेश के लिए एक रोल मॉडल हो सकता है.