Tag: डूबा
करमौता निवासी राम अशीष शर्मा अपनी पत्नी चंपा देवी और तीन पुत्रों के साथ मुंबई में रह कर अपना कारोबार करते हैं. करीब एक पखवारे पूर्व ही राज अपने माता पिता के साथ गांव आया था. मंगलवार को अपराह्न करीब चार बजे अपने दोस्तों के साथ कठौड़ा जंगली बाबा धाम घूमने निकला था. वहां पहुंच कर राज व उसके सभी सरयू नदी में स्नान करने लगे.
हरिहरपुर निवासी अजय यादव मंगलवार को गंगा नदी में भैस धोने के लिये गया था की अचानक गहरे पानी मे चला गया. आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मछुआरों की मदद से खोजबीन शुरु की थी. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली बाद मे बैरिया से गोता खोर भी आये लेकिन युवक नही मिला.