सहतवार/रेवती(बलिया)। सहतवार थाना क्षेत्र के महादनपुर गांव के 60 वर्षीय वृद्ध की घाघरा नदी के छाड़न में रविवार की शाम डूबने से मौत हो गई. गोताखोरों द्वारा अथक प्रयास से शव करीब 24 घण्टे के पश्चात सोमवार की शाम करीब 6 बजे निकाला गया. इसे भी पढ़ें – घाघरा के छाड़न में महादनपुर के वृद्ध के डूबने की आशंका, तलाश जारी
मिली जानकारी के मुताबिक महादनपुर निवासी देवनाथ यादव (60) अपनी भैंस चराने दियारे में गए थे. शाम को भैंस जब अपने आप अपने घर चली गई और देवनाथ नहीं लौटे तो परिजन उन्हें खोजने निकले. किसी के द्वारा सूचना मिली कि देवनाथ छाड़न के रास्ते ही लौट रहे थे. आनन-फानन में परिजन घाघरा नदी के छाडन में खोजबीन शुरू कर दिए. काफी प्रयास के बाद भी रविवार को शव नहीं मिला. इसकी सूचना परिजन सोमवार को सुबह पुलिस को दिए. देवनाथ की मौत की सूचना मिलते ही गांव में गमगीन माहौल हो गया. देवनाथ की एक मात्र पुत्री की शादी 15 वर्ष पूर्व हो चुकी है. वह अपने भतीजों की देखरेख में रह रहे थे.