सरयू नदी में नहाते समय डूबा किशोर, परिवार में पसरा मातम

सिकंदरपुर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के कठौड़ा घाट पर सरयू नदी में मंगलवार को दोपहर बाद दोस्तों के साथ स्नान करते समय 14 वर्षीय बालक गहरे पानी में समा गया. यह देख उसके साथ स्नान कर रहे अन्य साथी घबरा गए और भाग कर गांव पहुंचे और घटना की सूचना परिजनों को दी. जब तक परिजन व अन्य लोग वहां पहुंचते तब तक लड़का डूब चुका था. उधर घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पर पहुचीं पुलिस, ग्रामीण के सहयोग से शव की तलाश में जुट गई है. समाचार लिखे जाने तक शव का पता नही चल पाया था.

 

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के करमौता निवासी राम अशीष शर्मा अपनी पत्नी चंपा देवी और तीन पुत्रों के साथ मुंबई में रह कर अपना कारोबार करते हैं. करीब एक पखवारे पूर्व ही राज अपने माता पिता के साथ गांव आया था. मंगलवार को अपराह्न करीब चार बजे अपने दोस्तों के साथ कठौड़ा जंगली बाबा धाम घूमने निकला था. वहां पहुंच कर राज व उसके सभी सरयू नदी में स्नान करने लगे.

 

इसी दौरान राज गहरे पानी में चला गया। यह देख मौके पर मौजूद अन्य साथी बचाने का प्रयास किये लेकिन कामयाबी नही मिली. थोड़ी देर बाद ही राज उनकी आंखों से ओझल हो गया. यह देख साथ गए मित्र भाग कर गांव आए और घटना की सूचना परिजनों को दी. उधर पुत्र के डूबने की खबर सुन कर परिजनों के होश उड़ गए. मां दहाड़े मार कर रोने लगी. वहीं थोड़ी देर में ही घाट पर सैकड़ो की भीड़ जमा हो गई. उधर मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से जाल डाल कर शव को खोजने में जुट गई है. लेकिन अभी तक शव का पता नहीं चल सका है.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’