पटना/लखनऊ। बिहार के छपरा जिले में रविवार दोपहर बारिश के पानी से भरे गड्ढे में नहा रहे सात बच्चों की डूबने से मौत हो गई. तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपने साथियों को बचाने के लिए भी गड्ढे में कूदे थे कुछ बच्चे.
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बहराइच के मिहींपुरवा तहसील के लौकाही गांव में सरयू नदी में 20 किसानों से भरी नाव पलटी गई. इस दौरान एक महिला की मौत हो गई. इस हादसे में 60 वर्षीय महिला जैबुल निशां पत्नी ननकऊ की लाश बरामद हो गई है, जबकि 10 वर्षीय विशाल व ननकऊ (65) की तलाश में गोताखोरी जारी है. एनडीआरएफ की टीम भी लापता लोगों की तलाश में जुटी है. 17 अन्य को बचाया गया. ये सभी किसान नाव में बैठकर धान रोपाने के लिए जा रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, छपरा के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव के 10 बच्चे दोपहर करीब 12 बजे गड्ढे में नहाने गए थे. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सभी बच्चों को गड्ढे से निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने सात बच्चों को मृत घोषित कर दिया. छपरा में पिछले दो दिनों से भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. तालाब और गड्ढे भी फुल हो चुके हैं. मौसम विभाग ने तीन से चार दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.