मंगलवार को गंगा में डूबे युवक का शव बुधवार को मिला

हल्दी,बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी युवक का शव बुधवार के दिन बिहार घाट पर उतराया हुआ मिला. जिसकी सूचना मल्लाहो द्वारा हल्दी पुलिस को दिया गया. मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आयी.

बताते चले कि हरिहरपुर निवासी अजय यादव मंगलवार को गंगा नदी में भैस धोने के लिये गया था की अचानक गहरे पानी मे चला गया. आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मछुआरों की मदद से खोजबीन शुरु की थी. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली बाद मे बैरिया से गोता खोर भी आये लेकिन युवक नही मिला. बुधवार के दिन लगभग तीन बजे के करीब मल्ला हो ने पुलिस को उतराया हुए शव की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले गई. जहा से शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

(हल्दी संवाददाता आरके सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’