बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के गंगापार जवहीं दियारे से परवल बोकर वापस लौट रहे कृषि मजदूर के गंगा नदी में डूबने की सूचना आ रही है. सूचना पर हल्दी थानाध्यक्ष नाव से उस पार अपने हमराहियों संग गए हैं. घटना रविवार की शाम पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है. डूबने वाले किशोर का नाम सोनू साहनी पुत्र छितानी साहनी निवासी बहादुरपुर बताया गया. बहादुरपुर में सोनू के घर कुहराम मचा हुआ है. यहां से काफी संख्या मे लोग गंगापार जवही के लिए रवाना हो चुके हैं . मिली जानकारी के अनुसार गंगापार जवहीं के दियारे में परवल की लत्ती रोपाई के लिए सोनू अन्य मजदूरों के साथ उस पार गया था. शाम को वापसी के समय घाट पर अन्य मजदूरों के साथ स्नान करने लगा. अन्य मजदूर तो निकल आए लेकिन वह नदी से बाहर नही निकला. उस पार गए हल्दी थानाध्यक्ष से मोबाइल पर सम्पर्क का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल नेटवर्क से बाहर बता रहा है.
घाट के सामने उस पार रविवार की शाम एक युवक गंगा नदी में स्नान करने के लिए पानी में गया लेकिन वापस नहीं निकला।
थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी सोनू साहनी 16 बर्ष पुत्र छितानी साहनी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गंगा नदी पार परवल बोने के लिए गया था।परवल की लत्ती गाड़ने के बाद सभी लोग घाट पर आ गए और थकान मिटाने के लिए कुछ लोग गंगा नदी में स्नान करने लगे।इसी बीच शाम करीब पांच बजे सोनू स्नान करने के लिए अन्य लोगों के साथ गंगा नदी में घुसा लेकिन वापस नहीं लौटा।वहां मौजूद परिजनों सहित सभी मजदूर हाय तौबा मचाने लगे।शोर मचाने पर अन्य लोगों भी वहां आ गये।सूचना पाकर थानाध्यक्ष हल्दी विनीत मोहन पाठक भी नाव से गंगा नदी उस पार घटना स्थल पर पहुंच गये है।