31 अक्टूबर को भोपाल जेल ब्रेक कांड में शहीद हुए पुलिसकर्मी रमाशंकर यादव की बेटी सोनिया यादव की शादी शुक्रवार को हुई. पिता के शहीदी के दो दिन बाद होने वाली शादी हादसे के बाद की परिस्तिथियों की वजह से टाल दी गई थी, लेकिन जब शादी हुई तो इस तरह से हुई कि पूरे भोपाल के लिए यादगार बन गई.