शहीद रमाशंकर यादव की बेटी की शादी को एमपी सीएम ने यादगार बना दिया

31 अक्टूबर को भोपाल जेल ब्रेक कांड में शहीद हुए पुलिसकर्मी रमाशंकर यादव की बेटी सोनिया यादव की शादी शुक्रवार को हुई. पिता के शहीदी के दो दिन बाद होने वाली शादी हादसे के बाद की परिस्तिथियों की वजह से टाल दी गई थी, लेकिन जब शादी हुई तो इस तरह से हुई कि पूरे भोपाल के लिए यादगार बन गई.

शहीद रमाशंकर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

भोपाल शहर के अहिल्या नगर में शहीद चीफ वार्डन रमाशंकर यादव का घर है. वहां रमाशंकर यादव को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उन्होंने अहिल्या नगर का नाम रमाशंकर नगर करने का एलान किया है.