जिलाधिकारी ने बैतालपुर डिपो से आमद किये गए मिट्टी तेल का थोक एवं फुटकर विक्रय मूल्य निर्धारित कर दिया है. जिला पूर्ति अधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि चौबेपुर (फेफना) में मिट्टी तेल का थोक मूल्य प्रति लीटर 15.44 रुपये, शहरी क्षेत्र में फुटकर मूल्य प्रति लीटर 16.50 रुपये है.