Tag: मइल
खरीद गांव निवासी गौरव यादव उर्फ शिशु (21) पुत्र ध्रुप यादव की देवरिया के जगुआर नाला में गिरकर मौत हो गई. रविवार की रात में उसका शव देवरिया से खरीद आते ही परिवार व गांव वालों में कोहराम मच गया. परिवार वालों ने गौरव का अंतिम संस्कार रात में ही घाघरा नदी के तट पर कर दिया. गांव वालों के अनुसार गौरव दो भाइयों में बड़ा था. वह बहुत तेजतर्रार और होनहार लड़का था.