गंगा पार लगभग 30 हजार आबादी वाले बैरिया विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौरंगा के नौरंगा, भुवालछपरा, चक्कीनौरंगा, उदईछपरा के डेरा के रहवासी विधान सभा चुनाव 2017 के लिए आचार संहिता लागू होते ही अपने गांव की उपेक्षा से त्रस्त आंदोलन की अंगड़ाई लेने लगे हैं.