Tag: फिल्म
यूं तो 1983 की थीम पर इन दिनों बॉलीवुड की आने वाली दो फिल्में बेहद चर्चे में हैं, लेकिन एक और हिंदी फ़िल्म ऐसी आ रही है जिसका कनेक्शन है 1983की विश्व कप विजेता टीम से. मगर इस फिल्म की कहानी बिहार में राजनीति का शिकार हुए क्रिकेट की है. यह फ़िल्म है कीर्ति आजाद की रियल इंसिडेंट पर बेस्ड –‘किरकेट’,जो 18 अक्टूबर से सिनेमाघरों में होगी.