Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
संतोष शर्मा, सिकंदरपुर,बलिया
सिकन्दरपुर,बलिया. ईद-ए-मिलादुन्नबी त्योहार मुस्लिम भाइयों ने सोमवार को कस्बा व ग्राम्यांचलों में खुशी के माहौल में अक़ीदत के साथ मनाया। इस्लाम धर्मावलम्बियों ने सुबह अपने घर पर फातेहा कराई और शाम को मकानों व मस्जिदों पर चेरागां (प्रकाश) कर जम कर खुशियां मनाईं।
हर वर्ष की तरह इस साल भी पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर में अदब व एहतराम के साथ एक जुलूस निकाला गया जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। सुबह 11:30 बजे से निकला जुलूस परम्परागत मार्गों पर भ्रमण के बाद दोपहर में मोहल्ला मुड़ियापुर स्थित दाता साहब के नाम से मशहूर हजरत हाशिम शाह चहार जर्ब के मज़ार के सहन(प्रांगण)में पहुंच कर जलसा का शक्ल अख्तियार कर लिया।
भ्रमण के दौरान जुलूस को जगह जगह रोका गया जहां जम कर इस्लामी नारे बुलन्द किये गए। दाता साहब के मज़ार पाक के प्रांगण में जलसा में तक़रीर करते हुए प्रोफेसर सैय्यद सिराजुद्दीन अजमली ने हजरत मोहम्मद साहब की सीरत और मजहबे इस्लाम की खूबियों व हिदायत के बारे में चर्चा की,साथ ही उनके उसूलों पर चलने की लोगों को सलाह दिया।
जुलूस में विधायक जियाउद्दीन रिजवी,शेख फ़ैज,जावेद इक़बाल अंसारी,डा.नदीम अहमद खान,भीष्म यादव, समाजसेवी गणेश प्रसाद सोनी दिनेश चौधरी,डॉ शोएबुल इस्लाम, डॉ उमेश चन्द,डॉ आशुतोष गुप्त,,राकेश सिंह, राकेश यादव,जितेश कुमार वर्मा, मन्नू अंसारी सभासद,वसीम अहमद खान,सदर जमील अहमद बेग,मास्टर ऐनुलहक़ अंसारी,मास्टर शमशाद अहमद, डॉ सलाहुद्दीन खां, दानिश अंसारी, बब्लू मास्टर,शाहिद अंसारी,खुर्शीद नेता,फैजी अंसारी,मुश्ताक अहमद पत्रकार,इश्तियाक अहमद खां,रमेश कुमार, सनौवर खान,तसव्वर हुसेन खां, हाजी मास्टर शेख वसी,हाजी शेख गुलाम हैदर,रिजवी अन्सारी,शेख अलीमुद्दीन मैनेजर दारुल उलूम,इमाम अख्तर,मास्टर लतीफ अहमद खान,कारी हामीदुल क़ादरी, जमालुद्दीन खान बाबू,वारिस अहमद उर्फ टिंकी भाई,महमूद अहमद खान आदि शामिल थे।
जुलूस के दौरान उस के गुजरने वाले मार्गों पर जगह -जगह कमेटियों व व्यक्तिगत रूप से शबील का इंतज़ाम किया गया था।जहां उस में शामिल लोगों को शर्बत व पानी पिलाया गया जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीएम रवि कुमार,क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार मिश्रा,एसओ विकास चन्द पाण्डेय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी अजय कुमार पाल पुलिस टीम के साथ शुरू से अंत तक लगे रहे।
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.