Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews
उमेश गुप्ता,बेल्थरारोड,बलिया
बेल्थरारोड,बलिया। मानसिक रोग चिकित्सक डा.अनुष्का सिंहा ने कहा कि मानसिक बीमारियों के अनेक कारण है। जिसके लिए लक्षणों के आधार पर परिजनों का इलाज कराना चाहिए। उन्होने कहा कि खान-पान में सतर्क न रहना भी बीमारी का एक मूल कारण है।
चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग उप्र की ओर संचालित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सीएचसी सीयर के परिसर में मंगलवार को आयोजित वृहद् मानसिक जागरुकता शिविर में रोगी की बीमारी के मुख्य लक्षणों की चर्चा करते हुए डा0 सिंहा ने कहा कि जैसे अधिक शंकालु होना, अपने शरीर एवं जीवन साथी पर शंका करना, अक्सर डर सा लगना, अपनी ही दुनिया व विचारों में खोए रहना, अपने अलावे दूसरों की एक न सुनना एवं असम्बन्ध एवं अर्थ हीन बातें करना, उदास रहना, पश्चाताप की भावना पैदा होना, किसी काम में मन न लगना, उलझन एवं घबराहट होने पर भी मानसिक चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए।
डा. सिंहा ने ऐसे रागियों के बारे में उपचार के लिए मन कक्ष हेल्प लाइन नम्बर 7985469224 पर सम्पर्क कर उचित इलाज कराने की सलाह दी, साथ ही भोजन के खान-पान में भी सावधानी बरतने पर विस्तार से चर्चा की।
सीएचसी सीयर के अधीक्षक डा0 राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत वृहद् मानसिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। ऐसे रोगियों की सुविधा हमारे सीएचसी पर निरन्तर मिलेगी। मनो चिकित्सक के अभाव में तैनात चिकित्सक मोबाईल पर मनो चिकित्सक से परामर्श कर भरपूर उपचार करने का काम करेगें।
इस मौके पर डा0 सिंहा के साथ अमर कुमार पाल मनो चिकित्सक परिचालक, डा0 देवेश कुमार सिंह, डा0 पूजा सिंह, डा0 सीपी यादव, डा0 चन्दन सिंह, रामानन्द वर्मा एचई, फर्माशिष्ट कृष्ण कुमार चैहान, बीसीपीएम आशीष यादव, एचईओ प्रमोद कुमार, आनन्द कुमार हल्थ सुपर वाईजर, त्रिपुरारी शर्मा डाटा आपेरटर, आयुष्मान मित्र राहुल मद्धेशिया, वार्ड ब्वाय चन्द्रभान यादव, महेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे।
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Website: https://ballialive.in/
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.