शराब के नशे में भतीजे पर किया कुल्हाड़ी और चाकू से हमला

बिल्थरारोड: उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम शमशुद्दीनपुर में गुरुवार की रात करीब 8 बजे एक व्यक्ति ने अपने भतीजे राजेश यादव (38) पर कुल्हाड़ी और चाकू से वार कर घायल कर दिया.

घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने राजेश को सीएचसी सीयर में इलाज के लिए दाखिल कराया. चिकित्सक ने गंभीर दशा देख राजेश को जिला सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

घायल राजेश की मानें तो उनका चाचा शराब के नशे में चूर था. प्रतिदिन उनकी शराब पीकर गाली देना और झगड़ा करना आदत बन चुकी है. घटना की सूचना मिलने पर 112 नम्बर की पुलिस भी पहुंच गई थी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’