रसड़ा (बलिया) | गांधी पार्क के मैदान में सोमवार को होमगार्ड्स महा संगठन के तत्वावधान में होमगार्डो ने अपनी तीन सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद को किया.
इसे भी पढ़ें – होमगार्डों व लेखपालों ने लगाए सरकार विरोधी नारे
ग्राम प्रधान चुनाव का मानदेय तत्काल देने की मांग
अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन ड्यूटी का बहिष्कार भी कर दिया. अपनी तीन सूत्री मांग में होमगार्ड्स जवानों को नियमित किए जाने, पारिवारिक स्थिति का भी ध्यान दिए जाने, ग्राम प्रधान चुनाव में 16 दिसम्बर से 8 जनवरी तक मानदेय भुगतान तुरन्त करने के सम्बन्ध में जमकर नारेबाजी भी किया.
इसे भी पढ़ें – बेमियादी हड़ताल के आठवें दिन गरजे होमगार्ड
मांगें पूरी होने तक ड्यूटी बहिष्कार का ऐलान
चेताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक वे ड्यूटी का बहिष्कार जारी रखेंगे. धरना प्रदर्शन में हरिश्चन्द्र तिवारी, रामप्रवेश चौरसिया, राम आशीष यादव, अश्वस्थामा यादव, अर्जुन राम, मोहन राम, नागेन्द्र राम, शिव नरेश सिंह, राजेन्द्र राम, रविन्द्र राम, सहित दर्जनों होमगार्ड्स मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – समर्थन से लेखपाल और होम गार्डों को मिली ताकत
बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें