


एक की मौके पर ही मौत, दूसरे की हालत गंभीर
बेल्थरारोड (बलिया)। भटनी से समर स्पेशल ट्रेन से इलाहाबाद जा रहे दो युवक गुरुवार की सुबह बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से एक के बाद एक गिर गए. इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

बताया जाता है कि अनुराग मिश्र (22) व चंदन मिश्र (20) भटनी से समर स्पेशल ट्रेन में सवार होकर इलाहाबाद जा रहे थे. दोनों रसूलपुर विजईपुर जनपद गोपालगंज (बिहार) के निवासी थे व इलाहाबाद में पढ़ाई करते थे. बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से अचानक गाड़ी के दरवाजे के पास खड़ा अनुराग गिर गया, यह देख उसके साथी चंदन ने चेनपुलिंग करते हुए छलांग लगा दी. घटना की सूचना पाते ही जीआरपी मऊ एसओ कन्हैया प्रसाद मौके पर पहुंच गए और घायल छात्र चंदन को सीयर सीएचसी पहुंचाया.
bhaiyo ye admi gujrat se varanasi aaa raha tha savarmati train se aaa raha tha to rabtalam station pe galati se uttar gaya hai isko sabhi stetion pr anauncment kra k is numbar pe cl kro
missing admi ka name
Ramjan ansari hai please cll ajj he ka missing huwe hai
contact pleas
8808046908
9628285454