मोबाइल उपकरण की दुकान पर हाथ साफ किया

बेरुवारबारी (बलिया)। सुखपुरा थाना क्षेत्र के दतीवड में मंगलवार की रात राजबली चौहान की मोबाइल की दुकान से चोरों ने हजारों रुपये का समान चुरा लिए.

मंगलवार की रात दुकान स्वामी दुकान बन्द कर अपने घर चला गया था. रात में चोरों ने ताला तोड़ कर हजारो रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया. इसमें एलइडी मॉनिटर, होम  थियेटर, लगभग 8000 की पांच मोबाइलें चुरा ले गए. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी है, पुलिस जांच में जुटी है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE