लाल बहादुर बने भारतीय तुरैहा समाज के युवा जिला अध्यक्ष

Lal Bahadur became the youth district president of Indian Turaiha Samaj
लाल बहादुर बने भारतीय तुरैहा समाज के युवा जिला अध्यक्ष

 

सिकंदरपुर, बलिया. भारतीय तुरैहा समाज के जनपद बलिया के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक कैंप कार्यालय पर रविवार को आयोजित की गई, जिसमें चुनाव अधिकारी नथुन प्रसाद की देखरेख में सर्वसम्मति से भारतीय तुरैहा समाज के युवा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर तुरैहा को चुना गया.

लाल बहादुर एकसार गांव के रहने वाले हैं. इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष चुने जाने पर उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी आज संगठन के द्वारा उन्हें सौंपी जा रही है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.

बैठक में प्रमुख रूप से राजू तुरैहा, वृजभान, मनोज, लालू, जयरामपुरा, मंटू, शिवम, लालजी, सुभाष, रामा शंकर, रघुनाथ आदि मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE