बेल्थरा रोड, गड़वार और मनियर में दुर्गा पूजा की धूम

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बिल्थरारोड, बलिया. बलिया जिले के सीयर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने आज दुर्गा अष्टमी के मौके पर बुधवार को विधि विधान के साथ पूजा-पाठ व अनुष्ठान का कार्य संपन्न कराया. अनुष्ठान का कार्य उनके पुरोहित गोपाल तिवारी ने सम्पन्न कराया.

ब्लाक प्रमुख सिंह ने बताया कि आगामी 15 अक्टूबर से वे अपने नए कार्यालय में ब्लॉक का विभागीय कार्य विधिवत शुभारंभ करेंगे. इसके तत्पश्चात उनके द्वारा 5 ग्रामो में शिलान्यास किये गए विकास कार्यो का ग्राम पंचायत राजपुर, मोलनापुर, हल्दी रामपुर, रामपुर कानूनगोयान व तुर्तीपार में लोकार्पण का कार्य करेंगे.
इस पूजा पाठ के मौके पर मुख्य रूप से आनंद सिंह, अभिषेक सिंह सोनू, तारक चौरसिया, शांतनु सिंह, गोरख आदि मौजूद रहे.

 

बिल्थरारोड, बलिया. स्थानीय श्री श्री जय मां दुर्गा पूजा समिति आदर्श क्लब सोनाडीह ढाला के पंडाल में सप्तमी के दिन मंगलवार की शाम मंत्रोच्चार के साथ देवी दुर्गा का मुख पट खुलते ही भक्तों के जयकारे से पूरा आसमान गुंजयमान हो उठा. साथ ही मां दुर्गा के प्रतिमा पर 1100 रुपए का नोटों के हार उपाध्यक्ष धीरज कुमार गुप्ता के द्वारा पहनाया गया.

अगम लाल मद्धेशिया के नेतृत्व में करोना महामारी के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए देवी का पूजन अर्चन किया गया. दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों में अनिल कुमार वर्मा अध्यक्ष, संजय कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, धीरज कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, राजकुमार गुप्ता महासचिव, दीपक कुमार गुप्ता सचिव, विनोद कुमार जायसवाल मंत्री, शिवमंगल गुप्ता, विक्की चंद्रप्रकाश मद्धेशिया महामंत्री ,आनंद कुमार विमलेश शर्मा कोषाध्यक्ष, संजय कुमार गुप्ता मिंटू आय व्यय निरीक्षक, रंजीत गुप्ता एवं विशाल मद्धेशिया पूजा प्रभारी, राजू शर्मा पंडाल लाइट इंचार्ज के रूप में अपनी सहभागिता कर रहे है.

इस मौके पर मौजूद विमलेश शर्मा, चंद्रप्रकाश गुड्डू , दूधनाथ पटेल, अरबिंद कुमार, विजय मद्धेशिया, अशोक मध्देशिया, अजय मद्धेशिया, राजन कुमार बड़े, सनी कुमार, राजन मद्धेशिया, सूर्यनारायण, नीतीश कुमार, अर्जुन ठठेरा, विनोद कुमार, दिलीप कुमार, अशोक शर्मा, सोनू मध्देशिया आदि मौजूद रहे.

 

(बेल्थरा रोड से संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

 

 

 

दामोदरपुर दुर्गा प्रतिमा का अनावरण

दुर्गा पूजा समिति दामोदरपुर द्वारा आयोजित मां दुर्गा पूजा के भव्य मूर्ति का अनावरण एवं पूजा का कार्य ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्र के द्वारा संपन्न हुआ. विगत 11 वर्षों से संचालित मां दुर्गा के इस भव्य पंडाल का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्र के द्वारा किया गया.

दामोदरपुर के नौजवानों द्वारा संचालित मां दुर्गा पूजा की शुरुआत उपस्थित ब्राह्मणों द्वारा मां के मंत्रोच्चारण के साथ किया गया इस अवसर पर उपस्थित ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए राजेश मिश्र ने कहा कि दामोदरपुर ग्राम सभा के द्वारा हमेशा गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा दिया जाता है.

उन्होंने पूरे गांव वासियों एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सब निश्चित रूप से सम्मान के पात्र हैं आप सभी के द्वारा जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. वह सद्भाव एवं समरसता को बढ़ावा देते हैं मां दुर्गा आप सबके ऊपर अपनी कृपा बनाए रखें. उसके पहले राजेश मिश्रा के द्वारा एवं उपस्थित सभी लोगों के द्वारा मां का पूजन एवं आरती किया गया. इस अवसर पर संगठन के आजमगढ़ मंडल प्रभारी ओम प्रकाश पांडे जिला सचिव सरोज दुबे निखिलानंद पांडे सुधीर पांडे ग्राम प्रधान मुबीन अंसारी, अजीत पांडे उर्फ मुन्ना पांडे, कन्हैया बाबा, सुशील पांडे सुजीत पांडे, रिंकू पांडे, मार्कंडेय पांडे, शतानंद पांडे, नारायण पांडे खुर्शीद, मथुरा पांडे, रवि गोड, टोनी अंसारी , धनु,अंसारी,सहित सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे.

(गड़वार संवाददाता ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)

 

 

दुर्गा पंडाल के पट खुले

मनियर, बलिया. मंगलवार के दिन शायं चार बजे के बाद विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद दुर्गा मां के पूजा पंडालों के पट खुल गए. पट खुलते ही मां दुर्गा के जयकारे होने लगे एवं लोग पहुंच कर पूजा पाठ करने लगे. पंडालों में कोविड-19 गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए पूजा पाठ शुरू हुआ‌. पूजा पंडालों के कलाकारों की कलाकृतियां मन मोह रही है. सभी पूजा पंडालों पर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. मनियर कस्बे में परशुराम स्थान, निमिया माई, बजरंगी सिंह के दरवाजे पर व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत पिलूई चट्टी पर मां दुर्गा की प्रतिमा रखी गई है. कर्मकांड के प्रकांड विद्वान सुमन जी उपाध्याय ने बताया कि मूल नक्षत्र बीतने के बाद विधि विधान के साथ पूजा अर्चन किया गया. उसके बाद मां दुर्गा की पंडालों के पट खुले.

(मनियर से संवाददाता वीरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट)