बलिया। जिले में दो स्थानों पर बुधवार को हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. दुर्घटनाएं चितबड़ागांव व गड़वार थाना क्षेत्र में हुई.
नगरा-गड़वार मार्ग के बलेसरा चट्टी के समीप सुबह लगभग 10 बजे बाइक सवार अरुण राजभर (15) निवासी पियरिया को किसी अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर मार दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. अरुण चट्टी पर अपनी बाइक से किसी काम से आया था. इसी बीच गड़वार की तरफ से जा रही कोई अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया.
वहीं चितबड़ागांव में बलिया-गाजीपुर एनएच पर शंकर होटल के समीप तेज रफ्तार की ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. इससे विनोद राय (28) व धर्मेन्द्र (45) निवासी हाजीपुर, थाना महुआ, जनपद वैशाली, बिहार की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला. बाइक सवार दोनों युवक चितबड़ागांव से बलिया की तरफ जा रहे थे. इस घटना में बाइक सहित दोनों युवक ट्रक के नीचे फंस कर करीब सौ मीटर तक घसीटते रहे. इससे धर्मेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि विनोद राय के अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया.