राजेश यादव की स्मृति में बनेगा शहीद स्मारक – नारद

सोमवार को कश्मीर के उड़ी सेक्टर में आतंकवादी हमले में शहीद बलिया के दुबहर यादव डेरा निवासी राजेश यादव के घर प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय पहुंचे. उन्होंने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी.

नवानगर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

पाकिस्तान द्वारा भारत में चलाई जा रही आतंकवादी गतिविधियों से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नवानगर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया.

शहीद की पत्नी को सौंपा प्लाट के कागजात

कश्मीर के उड़ी में शहीद राजेश कुमार यादव की पत्नी को सौंपे गए प्लाट के कागजात. रविवार को लखनऊ के एचके इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक प्रमोद कुमार उपाध्याय अपनी टीम के साथ दुबहर यादव डेरा पहुंचे.

सीएम का संदेश लेकर शहीद के घर पहुंचे नीरज शेखर

उड़ी आतंकी हमले में शहीद दुबहर यादव डेरा निवासी राजेश कुमार यादव के घर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का संदेश लेकर रविवार को सुबह राज्यसभा सांसद नीरज शेखर पहुंचे.

निकाला कैंडल मार्च,  फूंका पाक पीएम का पुतला

उरी स्थित आर्मी बेस पर आतंकी हमले में भारत के 18 सैनिकों के वीरगति प्राप्त करने के बाद से पाकिस्तान के प्रति जनाक्रोश शान्त नहीं हो रहा. रविवार के द्वाबा के पूर्व सैनिक सडक पर उतर आए, तो ज्ञान कुंज एकेडमी, बंशी बाजार, सिकन्दरपुर के छात्र छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला.

शहीद की पत्नी को लखनऊ में मिला मुफ्त प्लाट

कश्मीर के उरी में शहीद हुए दुबहर यादव डेरा निवासी राजेश कुमार यादव के पत्नी को लखनऊ के बंगला बाजार स्थित रश्मि खंड मे एचके इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड ने 1000 वर्ग फीट का आवासीय प्लाट मुफ्त आवंटित किया है.

ग्रामीण इलाकों में भी हो रहा है उरी हमले का विरोध

रसड़ा नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भी उरी में आतंकी हमले किए जाने पर जगह जगह पर पाकिस्तान का झंडा जलाया जा रहा है.

नवाज शरीफ का पुतला फूंका, जमकर नारेबाजी

छात्र नेता अंकित सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने एनएच पर जमकर नारेबाजी की तथा गांव के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की मांग की. समाजसेवी धनु पांडेय ने कहा कि सरकार को शहीद लांसनायक आरके यादव का स्मारक बनवाना चाहिए

थम नहीं रहा पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश का क्रम

रानीगंज बाजार मे मंगलवार की शाम युवाओं का दल अभिषेक सिह व मनीष गोस्वामी के नेतृत्व मे कैंडिल मार्च निकाला और उरी में शहीद हुए भारतीय जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया. इसके अलावा बैरिया ब्लाक के प्रधानों, रानीगंज बाजार के व्यापारियों, सरजू प्रसाद जूनियर हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी बुधवार को शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की.

एकजुट हो पूरे जिले ने शहादत को किया सलाम

एक मंच पर खड़े होकर सबने अपने जिले के गौरव को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है कि सभी राजनीतिक दलों के नेता एक मंच पर आए और सर्वदलीय नेताओं ने दी शहीद राजेश यादव को श्रद्धांजलि.

पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद का अंतिम संस्कार

जनपद के वीर सपूत शहीद राजेश कुमार यादव के पार्थिव शरीर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि हुई. मंगलवार को लगभग साढ़े 11 बजे सेना के कैप्टन ऋषभ सिंह के नेतृत्व में शहीद का शव उसके घऱ ग्राम दुबहड़ पहुंचा.

बैरिया के युवा बोले- अब जुमलेबाजी नहीं, सीधे कार्रवाई हो

उरी (कश्मीर) में बटालियन मुख्यालय पर सोए हुए सैनिकों पर हमले व 18 जवानों की शहादत की सूचना से द्वाबा के युवाओं में पाकिस्तान के प्रति गहरा आक्रोश है.

शहीद की मां और पत्नी की प्रदेश सरकार देगी पेंशन

शहीद राजेश कुमार यादव की मां एवं पत्नी को राज्य सरकार पेंशन देगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा घोषित 20 लाख की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी. यह जानकारी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पंचायती राज एवं सैनिक कल्याण रामगोविंद चौधरी ने दी. श्री चौधऱी ने मंगलवार को शहीद राजेश कुमार यादव के पैतृक निवास दुबहर यादव का डेरा पर पहुंचकर राज्य सरकार की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किया तथा परिवारीजनों को ढांढस बंधाया.

फ़तह का जश्न इस जश्न के बाद है, ज़िंदगी मौत से मिल रही है गले

कश्मीर के उरी सेक्टर में रविवार को आतंकी हमले में शहीद जवान राजेश कुमार यादव की अंतिम यात्रा मंगलवार को 11.00 बजे दिन में उनके पैतृक गांव दुबहर यादव का डेरा से शुरू हुई. शव यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए. शव यात्रा प्रारंभ होते ही राजेश कुमार अमर रहे, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गूंज उठे.

दुबहर पहुंचा शहीद का शव, दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

शहीद राजेश कुमार यादव का शव उनके गांव दुबहर यादव डेरा पहुंच गया है. उनके साथ सैनिकों की एक टुकड़ी प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री रामगोविंद चौधरी, जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, नगर क्षेत्राधिकारी शिवचंद सिंह सहित अन्य क्षेत्राधिकारी गण तथा कई थानों की फोर्स मौजूद है.

भड़सर गंगा घाट पर होगी शहीद राजेश की अंत्येष्टि

कश्मीर के उरी में फिदायिनी हमले में शहीद हुए राजेश कुमार यादव का शव दुबहड़ पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी एवं राज्य सरकार की ओर से एमएलसी एवं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अंबिका चौधरी अंत्येष्टि कार्यक्रम में भाग लेंगे. घंटे भर बाद शव पहुंचने का अनुमान है.

‘एहसे जतना बतियावे के बा अबहिंए हमरा से बतिया ले रे माई’

उरी में रविवार को आतंकी हमले में शहीद दुबहर यादव डेरा के राजेश कुमार यादव की हर्ट पेसेंट मां, गर्भवती पत्नी तथा बेटियां प्रीती (8) और राधिका (2) पूरे प्रकरण से अनभिज्ञ है. परिजन और अन्य हितैषी किसी अनहोनी की आशंका से जान बूझ कर उनसे ये सारी बातें छुपा रहे हैं.