सिकन्दरपुर: ग्राम सभा काजीपुर में सुबह राजकुमार राम के घर की दीवार एकाएक भरभरा कर गिर गयी. घर के पश्चिम ओर की गारे ईंट की दीवार अचानक भरभरा कर पास के महावीर राम की दीवार पर गिर गई. इससे महावीर राम की सीमेंट की दीवार भी गिर पड़ी.
दीवार के गिरने से राजकुमार राम की दिवार पर लगाया गया हारवेस्टर (सीमेंट का करकट) भी जमींदोज हो गया. घटना के समय राजकुमार राम की पुत्री घर के अंदर लकड़ी के चूल्हे पर खाना बना रही थी.
संयोग से घटना के समय परिवार के सभी सदस्य खेत पर गए हुए थे. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.